Home न्यूज़ तब्लीगी जमात के मौलाना पर होगी FIR, लॉकडाउन में भी जमा थी...

तब्लीगी जमात के मौलाना पर होगी FIR, लॉकडाउन में भी जमा थी सैकड़ों की भीड़

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के सेंटर (मरकज) के मौलाना के खिलाफ केजरीवाल सरकार एफआईआर दर्ज कराएगी. तबलीगी जमात के सेंटर से रविवार को दिल्ली के LNJP अस्पताल में 34 लोगों को जांच के लिए लाया गया और सभी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध बताए जा रहे हैं. इसमें एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. वो तमिलनाडु का रहने वाला था. इसके बाद ये मामले तूल पकड़ा और अब दिल्ली सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है.

मामले पर दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, देश में 24 मार्च रात 12 बजे लॉकडाउन लागू हुआ. हर होटल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल के मालिक और प्रशासक का सामाजिक दूरी बनाए रखने का कर्तव्य था. ऐसा लगता है कि यहां पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया.

बयान में आगे कहा गया कि अब हमें जानकारी मिली है कि नियमों का उल्लंघन किया गया और कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव केस यहां से सामने आए हैं. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Exit mobile version