गोरखपुर में शुरू होगा कोरोना के लिए नया ‛फेलूदा’ टेस्ट, आधे घण्टे में मिलेंगे सटीक नतीजे

345

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच जल्द ही फेलूदा किट से शुरू हो सकती है।

Advertisement

जीन-एडिटिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित यह किट महज आधे घंटे के अंदर बेहद सटीक नतीजे देगी।

विशेषज्ञ इस किट को आने वाले समय में एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट का बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

क्योंकि यह एंटीजन और आरटीपीसीआर किट से बेहद सस्ती है।

इस किट को काउसिंल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और टाटा ग्रुप की रिसर्च टीम ने बनाया है।

यह किट आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से बेहद सस्ती है। इसे ड्रग रेगुलेटर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी भी दे दी है।