अपराधियों के लिए खौफ तो जरूरतमंदों के लिए मसीहा है: एसओ गौर पंकज गुप्ता

370

बस्ती। उत्तर प्रदेश में आज भी पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी मौजूद हैं। जो पुलिस का कर्तव्य निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान का परिचय देते है। पुलिस का नाम सुनते ही कई नकात्मक सोच जन्म लेने लगती हैं। लेकिन पुलिस विभाग में कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं,जो आम जनता में धूमिल हो चुकी पुलिस की छवि को सुधारने का प्रयास करते हैं।

Advertisement

ऐसा ही मामला बस्ती जिले से प्रकाश में आया है। ईमानदार और सख्त तेवर वाले प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता ने जब से बस्ती जिले के गौर थाने की कमान संभाली है तब से उन्होने भ्रष्टाचार और अपराध व अपराधियों की ईंट से ईंट बजा रखी है। उन्होने अब तक कितने ही चक्र्व्यूह रचकर न केवल शातिर कुख्यातों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता की सख्ताई से अपराधियो से ज्यादा उनके अधीनस्थ इनसे खौफ खाते हैं। थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के लिए कहा जाता है कि वे न तो बेईमानी करते हैं और न किसी को करने देते हैं। यहीं वजह है कि जब से उन्होने गौर थाने की कमान संभाली है। तब से उन्होने अपने ही महकमे की रातों की नींदें उड़ा रखी हैं। उनसे अपराधी बेशक खौफ न खाते हैं लेकिन अधीनस्थो की हालत दरोगा साहब को देखते ही पतली हो जाती है।

दरअसल सख्त तेवर वाले थाना गौर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता चाहते हैं कि उनका महकमा ईमानदारी की मिसाल कायम करे यही वजह है कि उन्होने महकमे में सख्त हिदायत दे रखी है कि कोई गलत काम नहीं करेगा और करेगा तो फिर उनका कार्रवाई का डंडा भी चलेगा।

वर्तमान में महत्वपूर्ण गौर पुलिस का प्रशासनिक दायित्व पुलिस प्रशासन की ओर से कर्मठ एवं जुझारू अपराधिक तत्वों में खलबली मचाने वाले थाना गौर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता को दिया गया है जिनके द्वारा गौर थाना क्षेत्र में सगन पेट्रोलिंग अभियान चलाकर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि बस्ती में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे ही दमदार जांबाज थानाध्यक्ष की जरूरत क्षेत्रीय जनता महसूस कर रही है।

थाना गौर प्रभारी पंकज गुप्ता बस्ती जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं