अपराधियों के लिए खौफ तो जरूरतमंदों के लिए मसीहा है: एसओ गौर पंकज गुप्ता
बस्ती। उत्तर प्रदेश में आज भी पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी मौजूद हैं। जो पुलिस का कर्तव्य निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान का परिचय देते है। पुलिस का नाम सुनते ही कई नकात्मक सोच जन्म लेने लगती हैं। लेकिन पुलिस विभाग में कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं,जो आम जनता में धूमिल हो चुकी पुलिस की छवि को सुधारने का प्रयास करते हैं।
ऐसा ही मामला बस्ती जिले से प्रकाश में आया है। ईमानदार और सख्त तेवर वाले प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता ने जब से बस्ती जिले के गौर थाने की कमान संभाली है तब से उन्होने भ्रष्टाचार और अपराध व अपराधियों की ईंट से ईंट बजा रखी है। उन्होने अब तक कितने ही चक्र्व्यूह रचकर न केवल शातिर कुख्यातों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता की सख्ताई से अपराधियो से ज्यादा उनके अधीनस्थ इनसे खौफ खाते हैं। थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के लिए कहा जाता है कि वे न तो बेईमानी करते हैं और न किसी को करने देते हैं। यहीं वजह है कि जब से उन्होने गौर थाने की कमान संभाली है। तब से उन्होने अपने ही महकमे की रातों की नींदें उड़ा रखी हैं। उनसे अपराधी बेशक खौफ न खाते हैं लेकिन अधीनस्थो की हालत दरोगा साहब को देखते ही पतली हो जाती है।