टिड्डी दल के हमले से सहमे हैं यूपी के किसान, अलर्ट जारी

519

गोरखपुर। एक तरफ जहां सभी लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं वहीं किसान टिड्डियों से परेशान है। सरकार पहले से ही टिड्डी दल के हमले को लेकर सतर्क है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने को भी कहा है। गोरखपुर के किसान भी इससे अछूते नहीं हैं।

Advertisement

आशंका है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में फसलों को बर्बाद कर चुका टिड्डी दल गोरखपुर में भी फसलों पर हमला कर दे।

हालांकि अभी इन टिड्डियों का दल यहाँ से सैकड़ों किलोमीटर दूर झांसी के आसपास है। लेकिन किसानों को मन में इसे लेकर काफी देर है यही वजह है कि कृषि विभाग की ओर से इसके लिए एडवाइजरी जारी करने की तैयारी है।


जिला उद्यान विभाग के एक अधिकारी बताया कि टिड्डी दल 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ते हुए एक बार में 100 से 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। ये जहां रुकते हैं, वहां की पूरी फसल चट कर जाते हैं।