हत्या के आरोप में फरार था परिवार, बहु कहीं और गुज़र रही थी जिंदगी

422

सात महीने पहले जिस महिला की दहेज में हत्या का केस दर्ज कराया गया था, वह पुलिस को जिंदा मिली। इस मामले में महीनों से फरार चल रहे हत्यारोपी पति, सास और ससुर महिला के मिल जाने की सूचना के बाद मंगलवार को अपने घर लौटे। कैंपियरगंज थाने में मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जब हकीकत बताई तो लोग हैरान रह गए। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ससुराल वालों से नाराज होकर शहर से बाहर चली गई थी। इस अवधि में वह संतकबीरनगर और बस्ती में अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी।

Advertisement

कैंपियरगंज के चकदहा गांव निवासी अमरनाथ का पांच साल पहले सीमा से विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी ससुराल वालों से पटरी नहीं बैठी। अगस्त 2018 में सीमा लापता हो गईं। उसकी खबर पाते ही सीमा के पिता शिवपूजन थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर शव को छिपा दिया गया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीमा के पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या, शव छिपाने सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी की। नामजद होने के बाद वे सभी फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला जिंदा है। कैंपियरगंज थानेदार राणा देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा रेलवे स्टेशन के पास मिली है।