गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लगे लिफ्ट में फंस गया परिवार, छूट गयी ट्रेन

684

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कैब-वे के पास लगी लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने से एक बच्चा और बुजुर्ग महिला करीब एक घंटे तक फंसे रहे। घबरा कर बच्चा चिल्लाने लगा। रेलवे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद सीढ़ी लगाकर बच्चे को निकाला। लिफ्ट को नीचे लाकर लॉक तोड़ा गया और महिला को बाहर लाया गया।

Advertisement

बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे फुट ओवर ब्रिज से लिफ्ट में पांच यात्री सवार हुए और प्लेटफार्म पर आने के लिए बटन दबाया। लिफ्ट नीचे तो आई लेकिन जब तक तीन यात्री बाहर निकले, दरवाजा बंद हो गया। अंदर उमंग (4 वर्ष) और शांती देवी (70) फंस गईं। जबकि उमंग के पिता बाहर आ गए।

अंदर फंसी शांती देवी को कुछ समझ में नहीं आया और अंदर के सभी बटन एक-एक कर दबाने लगीं। इसी बीच एक बटन दबने से लिफ्ट बीच में चली गई और वहीं फंस गई। देखते ही देखते वहां यात्रियों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने सीढ़ी से लिफ्ट के पास जाकर लॉक को तोड़ा और बच्चे को उतारा गया। इसके बाद लिफ्ट नीचे उतारी गई और महिला को बाहर लाया गया।

सीपीआरओ एनईआर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि  लिफ्ट में एक परिवार के कई लोग सवार थे। लिफ्ट को एक साथ कई बटन दबाकर खोलने की कोशिश की गई। चाबी से नहीं खुल पाई तो लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के लोगों को बुलाना पड़ा। इससे थोड़ी देर हुई। लॉक तोड़कर सभी को सुरक्षित निकाला गया।

साभार: अमर उजाला