बस्ती पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी हुई उजागर

413

बस्ती। बस्ती जिले के सदर कोतवाली के बड़ेवन चौकी से 500 व आबकारी विभाग से 1 किलो मीटर दूर फलफूल रहा जहरीली शराब का कारोबार।धड़ल्ले से चल रहे जहरीली शराब का कारोबार हुआ उजागर।640 बोतल अवैध जहरीली बंटी बबली शराब हुई बरामद।

Advertisement

जिले में लाइसेंस धारकों की देशी शराब दुकान पर होती थी सप्लाई।आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर।500 खाली बोतल 16 हजार बारकोड हुआ बरामद।

काफी समय से पुलिस और आबकारी विभाग रहा अवैध शराब फैक्ट्री को पकड़ने में फेल।कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेबन सर्विस लेन का मामला।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय