EXCLUSIVE: GORAKHPUR LIVE से खास बातचीत में सांसद प्रवीण निषाद ने कहा, सपा ने मुझे धोखा दिया..

566
Advertisement

सभी की निगाहें इस समय गोरखपुर की लोलसभा सीट पर टिकी है कि आखिर वहां से बीजेपी का उम्मीदवार होगा कौन? जहां हाल ही में सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुई निषाद पार्टी के तरफ से भी लोग टकटकी लगाए हुए है कि क्या मौजूदा सांसद को बीजेपी टिकट देगी या नहीं? आपको बता दें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद लखनऊ में हुए योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अभी दिल्ली में है माना जा रहा है कि उनकी मुलाकात बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से होनी है जिसके बाद ही गोरखपुर सीट सहित और भी चीजे साफ हो जाएंगी। लेकिन निषाद पार्टी समाजवादी पार्टी छोड़ कर आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हुई ये सवाल सबके दिमाग मे चल रहा है। तो आपको बता दें गोरखपुर लाइव से खास बातचीत में निषाद पार्टी के नेता और सांसद प्रवीण निषाद ने सपा छोड़ने का कारण बताया, प्रवीण निषाद ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है और अंधकार में रखा गया।

Advertisement

https://youtu.be/fI5utveBQJo

इशारों इशारों में प्रवीण निषाद में जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव को धोखेबाज बताया और कहा कि मेरे पीठ पीछे मेरे खिलाफ काम किया गया और यही कारण है कि गोरखपुर से सपा की तरफ से रामभुआल निषाद को टिकट मिला है। वहीं इस सवाल पर कि क्या आप बीजेपी की तरफ से गोरखपुर के उम्मीदवार होंगे तो इसपर प्रवीण का कहना था कि देखिए बीजेपी से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक चल रही है और आगे पार्टी ही तय करेगी कि क्या करना है। प्रवीण निषाद ने ये भी बताया कि कल लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी बैठक होने वाली है जिसके बाद प्रेसवार्ता कर चीजों को साफ कर दिया जाएगा।

Advertisement

लिंक पर क्लिक कर प्रवीण निषाद का पूरा इंटरव्यू देखें:

https://youtu.be/fI5utveBQJo

Advertisement

Advertisement