मिसाल: कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बेच दी अपनी 22 लाख की कार

432

मुंबई। भारत इस समय काफी गंभीर स्थिति से गुजर रहा है जहां लोग दिन रात अपनी सांसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कई ऐसे हैं जो बीच सड़क पर ही इलाज मिलने के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं।

Advertisement

कोरोना महामारी ने बुरी तरह देश को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके कारण अस्पतालों को बेड और ऑक्सीजन सप्लाई जैसी चीजों की कमी से भी गुजरना पड़ रहा है।

हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में एक ऐसा शख्स है जिसने लोगों की सांसों की खातिर अपनी महंगी गाड़ी बेच दी है।

गाड़ी बेचकर खरीदे ऑक्सीजन सिलेंडर

खबरों के अनुसार, मुंबई के मलाड में रहने वाले एक शख्स इन दिनों कोरोना मरीजों के लिए एक फरिश्ता बन गए हैं जो जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इस शख्स का नाम शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से छाए हुए हैं।

बता दें कि वे मरीजों को एक फोन कॉल पर ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसके लिए उनकी टीम ने एक हेल्पलाइन नंबर और ‘कंट्रोल रूम’ भी बनाया है, ताकि समय रहते पीड़ित की जान बचाई जा सके।

एक न्यूज डेली से बात करते हुए, शाहनवाज ने खुलासा किया कि पिछले साल उनके एक दोस्त की पत्नी ने ऑक्सीजन की कमी के कारण ऑटो रिक्शा में जान गंवा दी थी जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाएंगे ताकी फिर कोई ऐसे दम ना तोड़े।

4 हजार से ज्यादा लोगों के काम आ चुके हैं ‘ऑक्सीजन मैन’

उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में हालात इस साल ज्यादा खराब हैं।

जहां एक तरफ जनवरी में ऑक्सीजन की डिमांड के लिए 50 फोन आते थे, वहीं आज रोजाना 500 से 600 फोन आ रहे हैं जिसमें से वे केवल 10 से 20 फीसदी लोगों तक ही मदद पहुंचा पा रहे हैं।

वह लोगों के घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाते हैं और पिछले साल से अब तक करीब 4,000 जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं।