सब गोलमाल है! सामने आई अनामिका शुक्ला ने कहा मैं तो बेरोजगार हूँ

520

गोंडा। एक हफ्ते से पहेली बनी हुई अनामिका शुक्ला आखिरकार आज सामने आई। अनामिका गोंडा जिले की रहने वाली है और आज सफाई देने वो बीएसए कार्यालय पर गयी। जिसके बाद अनामिका शुक्ला ने बीएसए इंद्रजीत प्रजापति से मुलाकात कर उन्हें सच्चाई से अवगत कराया। अनामिका शुक्ला ने बताया कि वो तो कहीं भी नौकरी ही नहीं करती है। उसने दावा किया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग किया गया है, वह इसको लेकर केस करेगी।राज्य के 25 जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी करने और एक करोड़ रुपएसे अधिक वेतनलेने का आरोप है। मंगलवार को गोंडा में बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने आने वाली अनामिका शुक्ला नाम की युवती ने दावा किया कि वह कहीं नौकरी नहीं कर रही बल्कि उसके शौक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा किया गया।

Advertisement

गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला बीएसए कार्यालय में उपस्थित हुईं। यहां उन्होंने किसी भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी नहीं करने का दावा किया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने मूल शैक्षिक अभिलेख दिखाते हुए अनामिका ने कहा- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के लिए सुल्तानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर व लखनऊ में आवेदन किया था, लेकिन न तो काउंसिलिंग में शामिल हुईं और न ही कहीं नौकरी ही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके अभिलेखों का दुरुपयोग करके कई लोग नौकरी कर रहे हैं। अब बीएसए से कार्रवाई की मांग की है।