गोरखपुर। कुछ दिन पहले गोरखपुर ग्रामीण के बीजेपी विधायक विपिन सिंह द्वारा एक चालक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा था जिसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी यही नहीं उन्होंने कैंट थाने में भी इसकी शिकायत की थी पर उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था। लेकिन अब भाजपा विधायक विपिन सिंह द्वारा पड़ोसी के चालक की पिटाई प्रकरण में ऑनलाइन शिकायत को रजिस्टर कर लिया गया है। कैंट पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने विधायक के पड़ोसी रिटायर्ड कस्टम सुपरिटेंडेंट एनडी सिंह का बयान लिया और उनके घर से सीसी फुटेज को हासिल किया है।
जानकारी के मुताबिक एनडी सिंह मंगलवार को कैंट थाने में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन इंस्पेक्टर की वजह से प्रार्थना पत्र नहीं रिसीव किया गया। फिर उन्होंने मुख्यमंत्री, एसएसपी, सिओ कैंट की ऑफिशियल वेबसाइट प्रार्थना पत्र भेजकर कारवाई की मांग की। अब प्रार्थना पत्र को रजिस्टर कर लिया गया है। इसकी जानकारी एनडी सिंह को मेल के जरिए दी गई है।
कैंट पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। सीसी फुटेज को लिया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में बुधवार को भी पक्ष नहीं मिल सका। गोरखनाथ मंदिर की विधायक से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन विधायक ने इस बाबत कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।