विधायक विनय शंकर तिवारी समेत पूरा हाता बसपा से निष्कासित, जल्द होंगे सपा में सवार
गोरखपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर जिले के अपने इकलौते विधायक समेत पूरे तिवारी परिवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मायावती ने बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और गणेश शंकर पांडेय को पार्टी से निकाल दिया है। हालांकि पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि गोरखपुर का तिवारी परिवार जल्द ही सपा में शामिल हो सकता है।
बताया जा रहा है, बसपा से निष्कासन की कार्रवाई के पीछे तिवारी परिवार कि सपा में जॉइनिंग की सुगबुगाहट को देखते हुए किया गया है।