उरुवा के धुरियापार रोड पर अतिक्रमण से आये दिन लगता है जाम
गोरखपुर।
उरुवा कस्बे के चौराहे से दस कदम की दूरी पर धुरियापार रोड पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने रोड पर कब्जा कर रखा है।इस रोड पर के स्थानीय निवासी व कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटवाने को लेकर कई बार थानाध्यक्ष उरुवा से कह कर तक चुके हैं लेकिन कभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं।इसी मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा बीते दिन सोमवार को भी स्थानीय थाना उरुवा पर लिखित शिकायत की गयी।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। चौराहे के दुर्गेश कुमार,रामकरन, राजेन्द्र,मोनू यादव,संजय यादव,रामजी यादव,अनिल गौंड आदि लोगों का कहना है कि धुरियापार रोड के कुछ दुकानदार वर्षो से सड़क की पटरियों पर दुकान लगाकर रास्ता संकरा कर देते हैं।जिससे आये दिन इस रोड पर घण्टों जाम लग जाता है।इ
स रोड पर जाम लगने के कारण चौराहे का सिकरीगंज मार्ग,गोला मार्ग व माल्हनपार मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण किसी तरह जाम खुलवा पाते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पटरियों पर अतिक्रमण के चलते बड़े वाहनों के गुजरने पर कई लोग गम्भीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं।