दुर्गाबाड़ी: विद्युत चोरी का 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा
गोरखपुर। नगरी विद्युत खंड द्वितीय दुर्गा बाड़ी में हुई। बिजली चेकिंग। 11 घरों की बिजली चोरी पकड़ी गई विद्युत विभाग ने इन लोगों के खिलाफ थाने में विद्युत चोरी अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराया है।
जांच के दौरान उपभोक्ताओं के मीटर स्लो पाए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के सामने तोड़ा गया सभी के मीटरों को लगाया गया दो घरों में लगे मीटर नो डिसप्लेट पाए गए दो घरों में लगे मीटर को बाईपास करने के लिए बिजली चोरी की जा रही थी।
एक घर में कनेक्शन के लिए बिना चोरी से जोड़कर बिजली का प्रयोग किया गया। 6 घरों में घरेलू कनेक्शन लिया गया था। किंतु उसी कनेक्शन से दुकानों में बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। आपको बता दें कि। नगरी विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अभियंता इंजीनियर यदु नाथ राम के नेतृत्व में हाइडल विजिलेंस एवं विभागीय टीम ने संयुक्त रूप से रुद्रपुर दुर्गा बाड़ी क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे मॉर्निंग में रेड डाला। रेड टीम में उपखंड अधिकारी इंजीनियर आरके सिंह, अवर अभियंता, इंजीनियर, मुकेश पटेल इंजीनियर सुनील कुमार यादव शामिल थे।