महराजगंज। नशे में धूत होकर मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेदवा का प्रधानाध्यापक बीएसए कार्यालय पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया।
Advertisement
उनसे नशे की हालत में कार्यालय में लगे कम्प्यूटर व प्रिंटर को तोड़ दिया तथा आफिस के कर्मियों के हाथ से फाइल छीनकर फेंकने लगा।
इस घटना से बीएसए कार्यालय में अफरातफरी मच गयी और कर्मचारी ईधर-उधर भागने लगे। मामला बेकाबू होता देख कार्यालय में ताला बंद कर पुलिस को बुलाना पड़ा।
महराजगज के प्रभारी बीएसए श्याम सुन्दर पटेल ने कलक्ट्रेट कोतवाल मनीष सिंह को सूचित किया सूचना मिलते ही कोतवाल ने चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को मौके पर भेजा।
मौके पर पहुचते ही पुलिस टीम ने शिक्षक को पकड़ कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया।
वही पुलिस अधीक्षक के वहां प्रभारी बीएसए श्याम सुंदर पटेल ने लिखित तहरीर दिया जिसपर कार्रवाई शुरू हो गई है।
प्रधानाध्यापक संजय सिंह अपने पूर्व के कारनामों से बेसिक शिक्षा विभाग में विख्यात हैं और उनके दबंगई के किस्से विभाग में लंबे समय से चर्चा में है।
संजय सिंह अपने विभाग में कई बार हंगामा कर पूर्व के बीएसए जेपी सिंह, जगदीश शुक्ल से भी उलझ चुका है।
विभागीय चर्चा के मुताबिक फर्जी दरोगा बन वसूली के मामले में वह जेल भी जा चुका है। संजय सिंह के खौफ के कारण खंड शिक्षा अधिकारी भी उसके खिलाफ कार्रवाई से परहेज करते हैं। कोई उससे उलझना नहीं चाहता।
कार्यालय के कर्मचारियों के मुताबिक आज प्रधानाध्यापक संजय सिंह नशे की हालत में पहुंचकर कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया।
उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वह कार्यालय में पहुंचते ही वह बीएसए को गाली देते हुए अन्य कर्मियों से भी उलझ गया तथा कार्यालय में कम्प्यूटर व प्रिंटर को तोड़ने के बाद फाइल भी उठाकर ईधर – उधर फेंक दिया।
इस मामले में कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
छानबीन के बाद आरोपित हेडमास्टर संजय सिंह को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
प्रभारी बीएसए श्याम सुन्दर पटेल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हेडमास्टर संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय पत्र भेजा गया है ।