गोरखपुर के दर्जनों प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापा, कई हॉस्पिटल पर कार्यवाई

684

गोरखपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है। ज्यादातर संस्थान बैंड हैआज गोरखपुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन के पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसमें 10 से ज्यादा अस्पतालों में गड़बड़ियां पाए जाने पर नोटिस जारी कर दिया गया है। जिन-जिन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है उनका विवरण कुछ इस प्रकार है

Advertisement

विमल पैथोलॉजी, बेतियाहाता

बेतियाहाता हनुमान मंदिर स्थित विमल पैथोलॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट का पृथक्कीकरण एवं रख रखाव की व्यवस्था बिल्कुल असंतोषजनक पाई गई। जिसके कारण उक्त पैथोलॉजी को इमरजेंसी सेवा हेतु जारी अनुमति निरस्त करते हुए तत्काल पैथोलॉजी बंद करने का निर्देश दिया गया।

अपोलो क्लीनिक, बेतियाहाता

अपोलो क्लीनिक बेतियाहाता का निरीक्षण किया गया। यहाँ पर इमरजेंसी सेवा के स्थान पर दूरभाष से अपॉइंटमेंट लेकर ओ. पी.डी. एवं पैथोलॉजी संचालित की जा रही थी। क्लीनिक पर मरीज उपस्थित थे इसलिए इन्हें तत्काल क्लीनिक तथा पैथोलॉजी बंद करने का निर्देश दिया गया।

पाखी हॉस्पिटल, मुंशी प्रेमचंद पार्क

मुंशी प्रेमचंद पार्क स्थित पाखी हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल को इमरजेंसी सेवा के लिए अनुमति नहीं दी गयी थी परंतु वहाँ पर एक मरीज की सिजेरियन द्वारा डिलीवरी हुई थी। उक्त अस्पताल को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया जा रहा है।

सर्वांग पाली क्लीनिक, बेतियाहाता

सर्वांग पाली क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड द्वितीय तल पर चिन्हित किया गया है। उक्त कक्ष को ग्राउंड फ्लोर पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया। सामान्य वार्ड में दो बिस्तरों के बीच की दूरी 3 फ़ीट थी जिसे 6 फीट करने को निर्देशित किया गया।

कृष्णा हास्पिटल तारामंडल

कृष्णा हास्पिटल तारामंडल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त अस्पताल में एक एक्सीडेंटल मरीज भर्ती पाया गया। चूंकि उक्त अस्पताल इमरजेंसी सेवा की अनुमति के बगैर संचालित किया जा रहा था इसलिए उसे तत्काल बंद करने हेतु निर्देशित किया गया तथा नोटिस जारी किया जा रहा है |

अमृत हास्पिटल तारामंडल

अमृत हास्पिटल तारामंडल के निरीक्षण के दौरान कोई मरीज नहीं मिला परंतु अस्पताल बिना इमरजेंसी अनुमति के खुला पाया गया । इस संबंध में नोटिस जारी की जा रही है|

वरदायनी हास्पिटल तारामंडल

वरदायनी हास्पिटल तारामंडल के निरीक्षण के दौरान वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा था तथा बायो मेडिकल वेस्ट का पृथक्कीकरण एवं रख रख रखाव भी बिल्कुल अव्यवस्थित पाया गया| चिन्हित किया गया. आइसोलेशन वार्ड भी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। कर्मचारियों की संख्या 33% तक रखने के आदेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है। आपातकालीन चिकित्सा हेतु इन्हें दी गयी अनुमति समाप्त करते हुए नियमानुसार नोटिस जारी किया जा रहा है।

वर्तिका अर्ना हार्ट केयर तारामंडल

वर्तिका अर्ना हार्ट केयर तारामंडल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो मरीज भर्ती पाए गए चूंकि अस्पताल इमरजेंसी अनुमति के बिना खुला पाया गया अत: संबंधित को बंद करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया जा रहा है|

सत्या हास्पिटल, तारामंडल

सत्या हास्पिटल,तारामंडल का निरीक्षण किया गया जिसमें मानक के अनुसार नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था| सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था| तथा बायो मेडिकल वेस्ट अव्यवस्थित अवस्था में पाया गया एवं आइसोलेशन वार्ड अस्पताल में टाप फ्लोर पर बनाया गया था।कर्मचारियों की संख्या 33% तक रखने के आदेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सत्या हास्पिटल को दिए गए इमरजेंसी अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए नोटिस जारी किया जा रहा है|

रायल हास्पिटल एवं गौतम बुद्ध हास्पिटल तारामंडल

रायल हास्पिटल एवं गौतम बुद्ध हास्पिटल तारामंडल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अस्पताल बंद पाये गये तथा अस्पताल के मेन गेट पर अस्पताल बंद है का नोटिस चस्पा मिला।

संजय फ्रैक्चर क्लीनिक रूस्तमपुर

संजय फ्रैक्चर क्लीनिक रूस्तमपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल खुला पाया गया परंतु कोई मरीज भर्ती नहीं मिला।

इसके साथ ही जिन अस्पतालों की अनुमति समाप्त की गई है। वहां कोई नया मरीज भर्ती नहीं होगा और वर्तमान में भर्ती मरीजों को यथाशीघ्र डिस्चार्ज कर अस्पताल बन्द कर दिया जाएगा।