गोरखनाथ में मामूली विवाद पर डबल मर्डर, दरवाजा खुला छोड़ने पर शुरू हुआ विवाद

626
Advertisement

गोरखपुर। कल देर रात शहर के गोरखनाथ इलाके के हुसैनाबाद में हुई घटना ने हड़कंप मचा दिया। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया।

Advertisement

बताया गया की बच्चे के गेट खुला छोड़ने के विवाद में किराएदारों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।चाकू से घायल नसीम (35) और सरफराज (18) की मौत हुई है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमुनहिया बाग में अन्नी के मकान में जावेद अपनी पत्नी नगमा, दो बच्चों आयद, शना के साथ किराया पर रहते हैं।

बृहस्पतिवार को नगमा की बेटी गेट खोलकर आइस्क्रीम लेने के लिए गई थी। इस दौरान गेट नहीं बंद की थी।

नीचे किराया पर रहने वाली राजदा खातून इस पर नाराजगी जताते हुए बुरा भला कहने लगी। इस बीच किसी ने नगमा पर हाथ भी उठा दिया।

Advertisement

इसकी जानकारी होने पर थोड़ी दूरी पर ही स्थित जावेद के ससुराल से नसीम, शमीम व साले सरफराज भी आ गए।

सूचना पर नसीम व सरफराज पहुंचे तो बीच बचाव के दौरान ताहिर, आरिफ व शबनम ने चाकू से इनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें सरफराज के पेट में, नसीम के जंघे में व शमीम के सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

सरफराज की मौके पर मौत हो गई थी और नसीम की मेडिकल कॉलेज में जान चली गई। घायलों का उपचार चल रहा है।

Advertisement
Advertisement