कमजोरों के साथ ना इंसाफी नही हो : सीओ गोला

395

गोला। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव बिन्द ने शनिवार को गोला कोतवाली का निरीक्षण किया और मातहतों के साथ बैठक कर अपराध पर अंकुश लगाने और आपराधिक किस्म के लोगो पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया।

Advertisement

शानिवार को सीओ गोला ने कोतवाली पहुँच कर शास्त्रागार,हवालात, बैरक, कंप्यूटर कछ, मालखाना, थाना कार्यालय, भोजन आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से असलहों के बारे मे जानकारी ली। उनके रख रखाव व साफ सफाई को देखा असलहा रूम मे रखें असलहों व कारतूसों को मिलान रजिस्टर से करते हुये सही तरीके से रखने का निर्देश दिया।वहीं सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर के चारों ओर बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए थाना प्रभारी को प्रस्ताव भेजने व महिलाओं व कमजोरो को प्राथमिक्ता से न्याय दिलाने की हिदायत दी।

निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराया।साथ ही रात्रिकालीन गस्त को तेज करने के लिए निर्देश दिया।इस दौरान कोतवाल प्रभारी संतोष कुमार यादव,एस आई गोपाल यादव,संजय सिंह, राजेश यादव, विनीत यादव आदि के साथ मौजूद रहे।