कल से गोरखपुर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट होंगी शुरू, तैयारियां पूरी

942

गोरखपुर से लॉकडाउन के लगभग दो महीने बाद कल यानी 25 मई से फ्लाइट्स दोबारा शुरू हो रही है। सोमवार से गोरखपुर से दिल्ली के लिए दो वहीं मुंबई और हैदराबाद के लिए एक-एक उड़ान भी शुरू हो जाएगी। कोलकाता और प्रयागराज के लिए फिलहाल कोई फ्लाइट नहीं है।

Advertisement

वहीं दिल्ली के लिए इंडिगो की एक उड़ान भी अभी शुरू नहीं की जा रही है। लॉकडाउन के बीच टिकटों की बुकिंग शुरू होने के चंद घंटों में ही ज्यादातर सीटें फुल हो गईं। ऐसे में बिना मास्क के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी।

विमान सेवा शुरू होने के मद्देनजर शनिवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश डी. मोदक, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियां जांची। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी भी मौजूद रहे।

इसके बाद प्रशासन और टैक्सी संचालकों की बैठक हुई जिसमें एयरपोर्ट से शहर या फिर बाहर जाने का किराया तय हुआ। एयरपोर्ट से शहर के भीतर कहीं भी इनोवा या उस जैसी बड़ी गाड़ी से जाने पर 500 रुपये प्रति ट्रिप जबकि छोटी गाड़ी से 400 रुपये प्रति ट्रिप किराया देना होगा।

इसी तरह शहर से बाहर जाने पर बड़ी गाड़ी से 200 फिक्स चार्ज और 12 रुपये प्रति किमी के हिसाब से और छोटी गाड़ी का 200 रुपये फिक्स चार्ज और नौ रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया देना होगा। वाहन में चालक के अलावा केवल दो वयस्क और बच्चे ही बैठ सकेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है। आने-जाने दोनों तरफ से टोल टैक्स का भुगतान यात्री को करना होगा। चालकों को प्रत्येक ट्रिप के बाद वाहन को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करना होगा।