अफवाह न फैलाइए, अमरउजाला तिराहा गोरखपुर के वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए
गोरखपुर। गोरखपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कोरोना से संक्रमित बताकर पुलिस एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा रही है। इस वीडियो देवरिया बाईपास रोड का है। इस वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा है गोरखपुर में भी कोरोना का संकट आ गया है लेकिन ऐसा नहीं है।
बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह देवरिया बाईपास पर एक युवक बीमार हाल में दिखा। लोगों ने समझा उसमें कोरोना के संक्रमण हैं। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई।
108 नंबर की एंबुलेंस में एहतियात बरतते हुए पीपीई किट पहनकर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया तो पता चला कि युवक में कोरोना के संक्रमण नहीं हैं। वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका नाम लियाकत अली बताया जा रहा है। वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।