DM ने गेहूं क्रय केंद्र व मॉडर्न एकेडमी स्कूल नौतनवां का औचक निरीक्षण किया
नौतनवा। महाराजगंज के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने 24 अप्रैल शुक्रवार को भ्रमण के दौरान कृषि उत्पादन मंडी समिति गडौरा व निचलौल में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र मंडी निचलौल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों से उनकी समस्याओें के बारे में जानकारी ली तथा सब्जी मंडी में बिक्री की जा रही सब्जियों के दामों की जानकारी भी प्राप्त की इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सैनिटाइजर व मास की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिए।
इसके पश्चात नौतनवा नगर में स्थित मॉडर्न एकेडमी स्कूल जहां नेपाली नागरिकों को रखा गया है वहां का औचक निरीक्षण किया । और नेपाली नागरिकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की ।इन लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की क्या सुविधा है इसका पूरी तरह जायजा लिया।
यही नहीं क्वारंटीन किए गये लोगों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया तथा खाना खाकर खाने का स्वाद चखा। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र कुमार राव, सीओ राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।