भेष बदल कर रेट जानने पहुंचे DM, दुकानदार पहुँचा जेल
वाराणसी। बाजार इन दिनों अराजक कारोबारियों के हाथ में होने से आम जनता ही नही प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है। इसी कड़ी में आम आदमी बनकर डीएम और एसएसपी बाजार में झोला लेकर निकले और खरीददारी करने के दौरान कालाबाजारियों को पकड़कर हवालात की हवा भी खिलाई।
निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले मुनाफाखोरी को पकड़ने के लिए कलेक्टर एवं कप्तान हाथों में झोला ले ग्राहक बन दुकानों पर पहुंचे तो किसी को भरोसा ही नही हुआ।