भेष बदल कर रेट जानने पहुंचे DM, दुकानदार पहुँचा जेल

1517

वाराणसी। बाजार इन दिनों अराजक कारोबारियों के हाथ में होने से आम जनता ही नही प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है। इसी कड़ी में आम आदमी बनकर डीएम और एसएसपी बाजार में झोला लेकर निकले और खरीददारी करने के दौरान कालाबाजारियों को पकड़कर हवालात की हवा भी खिलाई।

Advertisement

निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले मुनाफाखोरी को पकड़ने के लिए कलेक्टर एवं कप्तान हाथों में झोला ले ग्राहक बन दुकानों पर पहुंचे तो किसी को भरोसा ही नही हुआ।

इस दौरान नौ मुनाफाखोरों को जिलाधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा। सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारियों की अब शामत आ गई है।