Home उत्तर प्रदेश DM और SP ने किया सोनौली बार्डर का औचक निरीक्षण

DM और SP ने किया सोनौली बार्डर का औचक निरीक्षण

महराजगंज।

के.के. पाण्डेय

सोनौली में आज 17 दिसंबर को जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान द्वारा पुलिस चौकी तथा सोनौली इंडोनेपाल बार्डर का आकास्मिक निरिक्षण किया गया।


निरिक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजूकुमार साव,एस.ओ सोनौली विजय राज सिंह, तथा चौकी इंचार्ज सोनौली को यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये गए और तस्करी को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के भी निर्देश व बार्डर क्षेत्रों मे कडे दृष्टि रखने हेतु आदेश भी दिया गया।

Exit mobile version