जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र व मॉडर्न एकेडमी क़वारन्टीन सेंटर नौतनवा का औचक निरीक्षण किया

462

नौतनवा। महाराजगंज के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने 24 अप्रैल शुक्रवार को भ्रमण के दौरान कृषि उत्पादन मंडी समिति गडौरा व निचलौल में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र मंडी निचलौल का औचक निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों से उनकी समस्याओें के बारे में जानकारी ली तथा सब्जी मंडी में बिक्री की जा रही सब्जियों के दामों की जानकारी भी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने मंडी में सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सैनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने नौतनवा नगर में स्थित मॉडर्न एकेडमी स्कूल जहां नेपाली नागरिकों को रखा गया है वहां का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने नेपाली नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

इन लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की क्या सुविधा है इसका भी उन्होंने पूरा निरीक्षण किया। यही नहीं क्वारंटीन किए गये लोगों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी चेक की तथा खाना खाकर खाने का स्वाद चखा।