जिला जज, डीएम तथा एसपी ने किया जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण

292

महराजगंज। जिला जज संदीप जैन,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला जेल का 11.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान बैरको में बन्द कैदियो की समस्याओ तथा दवा व खान पान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। कैदियो द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया,जिसमें मुलाकाती अहम रहा।

जिला जज द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी चल रही है, आश्वस्त किया कि धैर्य रखे मुलाकाती शुरू हो जायेगी। उन्होने कहा कि चार्ट बनाकर टेलीफोन से वार्ता करायी जाय।


भोजन के विषय पर कैदियो द्वारा खाना अच्छा व स्वादिष्ट होने की बात कही गयी, तथा तबीयत खराब होने पर दवा भी मिलती है।

जिला जज ने जेलर को निर्देश दिया कि जो कैदी पढे़ लिखे हो उन्हे छोटे बच्चे तथा अन्य बच्चो को पढाये जाने का कार्य तय कर पढ़वाये जिससे मानसिक स्थिति में सुधार हो।


निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी/ प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार, जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर शैलेष सहित फोर्स भी उपस्थित रही ।