देवरिया सांसद और स्थानीय सभासद के बीच विवाद, मामला हाथापाई तक पहुंचा

722

देवरिया। यूपी के आखिरी छोर पर बसे देवरिया की राजनीति हमेशा सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है। अभी पिछले दिनों उप चुनाव में 4 त्रिपाठीयों के चुनाव लड़ने से चर्चा में आए देवरिया की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है।

Advertisement

यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला पंचायत कैंपस स्थित सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी के आवास पर 19 नवंबर की रात साढ़े दस बजे सांसद एवं भाजपा सभासद के बीच टाउनहाल प्रेक्षागृह का नाम रखने के प्रकरण को लेकर कहासुनी हो गई।

आरोप है कि कहासुनी के दौरान एक ठेकेदार ने पिस्टल निकाल लिया और कई लोगों ने मिलकर सभासद की पिटाई की।

सभासद ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, डीएम, एसपी सहित भाजपा संगठन के नेताओं को पत्र लिखा है। उधर, सदर सांसद आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

राघवनगर वार्ड नंबर-17 के सभासद आशुतोष तिवारी ने भेजे पत्र में लिखा है कि 15 वर्ष से वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

20 दिसंबर 2019 को नगरपालिका की बोर्ड बैठक में टाउनहाल स्थित प्रेक्षागृह का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव उन्होंने रखा था। जिसे नगरपालिका बोर्ड ने पास कर दिया। कमिश्नर ने भी संस्तुति प्रदान कर दी।