चकबंदी प्रक्रिया से खिन्न होकर व ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
गोरखपुर। चकबंदी विभाग से ग्रामीण असंतुष्ट चकबंदी विभाग के खिलाफ दिया धरना किया। प्रदर्शन ग्राम दुल्टही में चकबंदी प्रक्रिया मई 2014 से प्रारंभ की गई नवंबर में चक निर्माण की कार्रवाई को समाप्त करके कृषकों को आकार पत्र 23 भाग 1 का वितरण कर दिया गया जिससे ग्रामवासी चकबंदी प्रक्रिया से असंतुष्ट होकर आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग के लेखपाल से लगाए उच्च अधिकारी तक जिन काश्तकारों से मोटी रकम लेकर उपजाऊ जगह पर चक को कर दिया गया।
Advertisement
गरीबों को उपजाऊ स्थान से उसर पर चक कर दिया गया है जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रसन्न करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि उक्त ग्राम सभा का चकबंदी निरस्त कर पुनः चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए जिससे गरीब किसानों का भला हो सके।