खंडन : गोरखपुर में कोई भी कोरोना का मामला नहीं सामने आया
गोरखपुर। गोरखपुर लाइव अपने पूर्व प्रसारित समाचार जिसका शिर्षक ‘गोरखपुर में मिला कोरोना का पहला संदिग्ध, प्रशासन में मचा हडकंप’ का पूरी तरह से खंडन करता है। गोरखपुर लाइव की पॉलिसी है कि हम प्रसारित सभी समाचारों में विशेष सावधानी बरतते हैं एवं बिना पुष्टि किये कोई ख़बर प्रसारित नही करते हैं।
Advertisement
आज की इस घटना के लिए हम अपने पाठकों से क्षमा चाहते हैं। हालांकि हमने अपने स्थाई रिपोर्टर को मौके पर भेज कर तुरंत पुष्टि कराई और 1 घंटे के अंदर की इस खबर का को अपडेट करते हुए अपने पाठकों को बताया कि इस तरह का कोई मामला सामने नही आया है। परन्तु इस तरह की घटना अस्वीकार्य है। अतः इस खबर को देने वाले पत्रकार पर हम कार्यवाई कर रहे हैं।
हम अपने पाठकों को यह भरोषा दिलाते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं।