सांसद रवि किशन सहित अन्य विधायकों ने RMD के खिलाफ खुद लिखा पत्र या ऊपर से आदेश था?

498

नीतीश गुप्ता, गोरखपुर। हमेशा ही सुर्खियों में बने रहना वाला मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चाओं में बने रहना का कारण हैं सांसद रवि किशन सहित जिले के कुछ विधायक और नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल।

Advertisement

असल में गोरखपुर में एक सड़क निर्माण को लेकर सांसद और विधायक एक दूसरे के फैसले के खिलाफ हो गए है। मामला,गोरखपुर से देवरिया मार्ग पर उत्‍तर ओर बसी कालोनियों में जलभराव का है। बात कुछ दिन पहले की है जब सांसद रवि किशन गोरखपुर दौरे पर थे बारिश का समय था रोड पर पानी लगा हुआ था स्थानीय लोगों में गुस्सा था।

सांसद ने पानी निकासी का समाधान कुछ यूं निकाला जिससे समस्याएं और उतपन्न होने लगी। सांसद दौरा खत्म कर दिल्ली चले आये अगले दिन नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल वहां पहुँचे और लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोग इसलिए गुस्से में थे क्योंकि सांसद रवि किशन ने अभियंता को वहां की सड़क ऊंची करने का आदेश दिया था तो अभियंता ने करवा दिया।

इसकी वजह से पानी लोगों के घरों घरों में जाने लगा। राधा मोहन ने वहां पहुँचकर नाराजगी जताई और सांसद के फैसले को गलत बता दिया।

विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने इस जलभराव के लिए सहायक अभियंता के.के.सिंह को जिम्‍मेदार ठहराते हुए डिप्‍टी सीएम और प्रदेश के PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उन्‍हें तत्‍काल हटाने की मांग की थी।

शनिवार को विधानसभा में भी उन्‍होंने जलभराव पर सवाल भी उठाया था। विधायक राधा मोहन ने इस सम्‍बन्‍ध में डिप्‍टी सीएम से मुलाकात की तो उन्‍होंने सहायक अभियंता को लखनऊ से अटैच करने का आदेश दिया।