वांछित व्यक्ति का पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करने वाले दीवान दिनेश मल्ल पर गिरी गाज

427

परतावल। महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महमदा निवाशी एजाज अहमद पुत्र जुमराती पर मुकदमा होने के बावजूद पासपोर्ट बन जाने का मामला कुछ दिन पहले प्रकाश में आया था , थाने में दर्ज मुकदमे को छिपा कर गलत रिपोर्ट लगाने वाले दीवान दिनेश मल्ल को आखिरकार श्यामदेउरवा थाने से हटा कर कोल्हुई थाने भेज दिया।

Advertisement

वहीं एसपी की तरफ से विभागीय जांच का दावा अभी ठंडे बस्ते में पड़ा है इस संबंध में एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि जांच सीओ सदर को दिया गया है अभी वो छुट्टी पर है आते ही जांच शुरू हो जाएगी।