गोरखपुर में इस पोर्टल से हो रही कॉस्मेटिक समान की डिलीवरी

526

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की तरफ से शुरू किए गए 10वें ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल पर पहले दिन शुक्रवार को पांच सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक के नकदी के आर्डर आए। वहीं, कई महिलाओं ने कॉस्मेटिक सामान भी मंगाए।

Advertisement

पोर्टल quefree app पर घर बैठे सिर्फ किराना के सामान, दूध और सब्जी ही नहीं बल्कि बच्चों की पढ़ाई संबंधी स्टेशनरी से लेकर महिलाओं के मेकअप वाले सामान भी मंगाए जा सकते हैं। बेबी केअर प्रोडक्ट और दवाओं के साथ ही नकदी की जरूरत पड़ने पर पांच सौ रुपये से दो हजार रुपये भी प्राप्त किया जा सकेगा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि लॉकडाउन बढ़ने की वजह से लोगों की कुछ जरूरतें और बढ़ गई हैं। इसी सोच के साथ नए ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल पर कई नई सेवाएं शुरू की गई है। इनमें बच्चों से लेकर महिलाओं तक की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।

लॉकडाउन में लोग बाहर नहीं निकल सकते इसलिए 50 हजार रुपये तक नकदी भी घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये से अधिक तक नकदी के ही आर्डर आए।