Home क्राइम दिल्ली हिंसा : मरने वालों की संख्या हुई 7, अब भी प्रदर्शन...

दिल्ली हिंसा : मरने वालों की संख्या हुई 7, अब भी प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में दो गुट आमने-सामने आ गए। सोमवार को भड़की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 पुलिसकर्मियों समेत 105 लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी की खबरें आई हैं। इन इलाकों में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है।

मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है. सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तीन दमकलकर्मी घायल हुए है.

Exit mobile version