दिल्ली मुंबई जाने वाली ट्रेनें खाली, आने वाली में जगह नहीं

427

महाराष्ट्र में अनियंत्रित कोरोना और दिल्ली में लॉकडाउन के चलते यहां से आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली और मुम्बई से आने वाली ट्रेनों में 80 से 200 वेटिंग है।

Advertisement

जबकि गोरखपुर से इन दोनों शहरों को जाने वाली ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध है। मुम्बई से आने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है।

पहले होली के बाद जहां गोरखपुर से मुम्बई जाने वालों की मारामारी रहती थी वहीं इस बार ठीक उल्टा हो गया है। मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में स्थिति सामान्य है लेकिन मुम्बई से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 से ऊपर है। मुंबई से गोरखपुर आने वाली छह ट्रेनों से रोज 4000 से अधिक यात्री आ रहे हैं।

मुंबई के विभिन्न स्टेशनों ने गोरखपुर के लिए रोज आठ ट्रेनें चल रही हैं। कोरोना के चलते इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित सीट पर ही सफर करना पड़ रहा है।

इसके बाद भी पूरी ट्रेन पैक होकर आ रही है। कहने को सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी है। संदेह होने पर एंटीजन टेस्ट किया जाना है, लेकिन कुल यात्री में से 5 से 7 फीसदी की भी जांच नहीं हो रही है।

जांच के खौफ में तमाम यात्री डोमिनगढ़ और सिटी स्टेशन पर ही उतर जा रहे हैं। आने वाले यात्रियों में पूर्वांचल के साथ ही सीमावर्ती बिहार के मजदूर भी बड़ी संख्या में है। जबकि गोरखपुर से मुम्बई जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों 20 से लेकर 100 बर्थ तक उपलब्ध है।

23 अप्रैल को मुम्बई की ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति

ट्रेन प्रतीक्षा सूची स्लीपर

अवध एक्सप्रेस 118

गोदान एक्सप्रेस 232

दादर एक्सप्रेस 118

एलटीटी एक्सप्रेस 80

कुशीनगर एक्सप्रेस 119