दिल्ली चुनाव: पार्टी प्रचार में व्यस्त हैं गोरखपुर के सांसद रवि किशन

483

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सहित बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि आगामी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे जिसके लिए सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं। 6 फरवरी शाम 5 बजे तक ये प्रचार चलेगा। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली में सीधी टक्कर बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की बताई जा रही है और इसी को देखते हुए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Advertisement

2015 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो वहीं मात्र 3 सीटों पर बीजेपी सिमट गई थी। इस बार चुनाव में अच्छे परिणाम के लिए बीजेपी हर कोशिश कर रही है।

हालांकि तमाम मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार भी केजरीवाल सत्ता में वापसी करते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा जब 11 तारीख को दिल्ली का नतीजा सामने आएगा तो जीत किसकी होगी।