दिल्ली DCW स्वाति मालीवाल धरने पर, पुलिस ने मैदान खाली करने को कहा
नई दिल्ली। देश में बढ़ रही दुष्कर्म घटनाओं के खिलाफ और रेप की आरोपियों को जल्द से जल्द सजा की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं। हंगर स्ट्राइक पर बैठने से पहले स्वाति मालीवाल राजघाट गईं।
हैदराबाद में पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या और राजस्थान में छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की वीभत्स घटना के खिलाफ मालीवाल के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं शामिल हुईं। इससे पहले सुबह मालीवाल ने पुलिस पर उन्हें जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की अनुमति नहीं देने का आऱोप लगाया था।
मालीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख आरोपियों को दोषसिद्धि के छह महीने के अंदर फांसी देने की भी मांग की थी। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने जंतर-मंतर पर कहा, मेरी प्रधानमंत्री से यह मांग है कि बलात्कार पीड़ितों को फांसी की सजा दी जाए।