दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीप सिद्धू की तालाश काफी दिनों से दिल्ली पुलिस कर रही थी। स्पेशल सेल ने आज दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की माने तो दीप सिद्धू के जरिये पुलिस को काफी जानकारी मिल सकती है जो पुलिस की कार्रवाई में कारगर होगी।