गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दी एडिटोरियल बोर्ड द्वारा 4 मार्च को वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम चरण सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया।
Advertisement
इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शिवम श्रीवास्तव एवं श्रेयशी राय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में संचालित किया गया।
प्रतिभागियों के हर दल को 5 मिनट मिले ताकि वे दिये गये विषय पर अपने विचार व्यक्त कर सके।
प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात् सभी प्रतिभागियों और पूरी निर्णायक मंडली को प्रबंधन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दे, जैसे भारत की अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी की जड़ प्रौद्योगिकीकरण, तथा वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थिति उठाए गए।
अपनी विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कुछ विशिष्ट विभूतियों यथा माननीय अनिल स्वरूप, पूर्व आईएएस, श्रीमती कविता सेठ, गायिका एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण जी का साक्षात्कार दी एडिटोरियल बोर्ड ने लिया।