मुंडन संस्कार में महाराजगंज जा रही सास-बहू की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

504

गोरखपुर। गुलरिहा के डुमरी नंबर एक में सोमवार की सुबह ऑटो और डीसीएम में आमने-सामने की टक्कर में बहू माधुरी देवी उम्र 45 वर्ष और सास सोना देवी उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई। और इस घटना में 11 लोग को चोट आई थी, जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया । चार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भर्ती किया है, अन्य का मलहम-पट्टी कर घर भेज दिया गया। उधर, मौत की खबर घर में पहुंचते ही चीख पुकार मच गया था। हादसे की सूचना पर पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का आर्थिक सहयोग कर लखनऊ के लिए रेफर कराया।

Advertisement

हादसे में सिक्टौर, मानीराम सुनील जायसवाल उम्र 32 वर्ष , सार्थक मिश्रा (11) पुत्र प्रभुनाथ, शिवांगी (20) पुत्री अनिल मिश्रा व प्रीति (32) पत्नी प्रेमनाथ को गंभीर लगने की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जिसमें से दो गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। इसके अलावा अनिल, वेदप्रकाश, कुशीनगर बरवां निवासी शालू पांडेय, औराही निवासी अतिवर्थ समेत सात लोग को चोट आई थी।

सिक्टौर निवासी केसरी नंदन पांडेय के रिश्तेदार महराजगंज के श्यामदेउरवा निवासी मोनू पांडेय के घर मुंडन का कार्यक्रम था। अचारी की पत्नी सोना देवी, बहू माधुरी, बेटों व रिश्तेदारों के साथ ऑटो से मुंडन में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो अभी डुमरी नंबर एक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ऑटो पलट गया। चीख पुकार मच गई।

हादसे की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को ऑटो से निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल ले जाते समय ही माधुरी की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद ही माधुरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सास सोना देवी की मौत इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर में हो गई। वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डीसीएम को कब्जे में लिया है। डीसीएम राजापुर गांव का है।