गोरखपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कइयों के संक्रमित होने की आशंका
गोरखपुर में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार निवासी एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की रविववार को मौत हो गई।
सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर BRD मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर उसका नमूना कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजा गया था। शाम को रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। गोरखपुर मंडल में कोरोना संक्रमित की यह दूसरी मौत है।
आसपास के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहा था। रविवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।