पिपराईच में मिली अधेड़ महिला की निर्वस्त्र लाश, पहचान छुपाने के लिए सिर कूंचा

497

गोरखपुर। पिपराइच के जंगल छत्रधारी में शाहपुर टोला के पास नाले के किनारे हत्यारोपियों ने महिला की हत्या कर निर्वस्त्र हाल में शव को फेंक दिया।

Advertisement

महिला की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी जला दिया है। शुक्रवार की सुबह शव मिलने की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। आस-पास के लोगों से पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल जिस तरह से लाश फेंकी गई है इससे हैवानियत की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह जंगल छत्रधारी के शाहपुर टोला स्थित नाले के किनारे मच्छरदानी में निर्वस्त्र अवस्था में महिला का शव उस इलाके के एक किशोर ने देखा था।

बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे वह शौच करने गए नाले के किनारे गया था और शव देख कर शोर मचाते हुए भाग निकला, आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।