गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए घोषित लॉक डाउन की अवधि में अपने विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी वेबसाइट पर आज से ई पाठशाला प्रारंभ कर दी। वेबसाइट के विशेष पृष्ठ पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा तैयार किये गए ई कंटेंट विद्यार्थियों के लिए सुलभ कराए गए हैं। इसमें पाठ्य सामग्रियों के अलावा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी शामिल है ।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के ई पाठशाला एवं नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन ट्रू आईसीटी के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह ने विश्वविद्यालय के अध्यापकों का आह्वान किया था कि वह अपने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं। शिक्षक समुदाय ने इस पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया देते हुए 50 घंटे से कम समय में विभिन्न पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दी है ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर सूचना भी लगा दी गई है। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी सीधे इस वेबलिंक http://ddugu.ac.in/epathshala_content.aspx पर क्लिक करके भी इस विशेष पृष्ठ पर जा सकते हैं । फिलहाल इस पृष्ठ पर स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर के साथ-साथ प्री पीएचडी कोर्स वर्क से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार ऐसी सामग्री तैयार की जा रही है जिसे वेबसाइट पर नियमित तौर पर अपलोड किया जाता रहेगा ।
विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी ने पियरसन के साथ मिलकर खोला e-content का भंडार
विद्यार्थियों को लाक डाउन की अवधि में पठन-पाठन की सुविधा प्रदान करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय ने मशहूर प्रकाशन संस्था पीयरसन के साथ मिलकर एक विशेष प्रबंध किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी ने पीयरसन के सहयोग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक वेब लिंक उपलब्ध कराया है जिस पर जाकर विद्यार्थी 40,000 से ज्यादा उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री का अध्ययन कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पियरसन ने विशेष परिस्थितियों में यह सुविधा 30 अप्रैल तक के लिए मुहैया कराई है जिसका उपयोग कोई भी शिक्षक और विद्यार्थी कर सकता है। यही नहीं गूगल प्ले स्टोर से पियर्सन ई लाइब्रेरी एप डाऊनलोड करके भी इसी पासवर्ड से शिक्षक और विद्यार्थी अपने मोबाइल पर भी ये सामग्री देख सकेंगे।
उन्होंने संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों से भी लाभ उठाने का अनुरोध करते हुए कहा की इससे लॉक डाउन की अवधि में अध्ययन को जारी रखने में मदद मिलेगी।
विश्वविद्यालय के अध्यापकों ने जिस त्वरित गति से विद्यार्थी हित में वेबसाइट पर ई कंटेंट उपलब्ध कराया है वह प्रशंसनीय है । मैं आशा करता हूं कि कि यह आगे भी जारी रहेगा और विद्यार्थी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे।