Home अजब गजब डीडीयू यूनिवर्सिटी: एलएलएम और लॉ रिसर्च की क्लासेज 12 जनवरी से चलेंगी

डीडीयू यूनिवर्सिटी: एलएलएम और लॉ रिसर्च की क्लासेज 12 जनवरी से चलेंगी

गोरखपुर। मीडिया एवं जनसंपर्क कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एल-एल०एम० प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) एवं शोध छात्र/छात्राओं की कक्षायें दिनांक 12/01/2021 से चलेंगी समय सारणी विभाग में सूचना पट पर चश्पा कर दिया गया है।

यह जानकारी लॉ डिपार्टमेंट के HOD प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दी है। आपको बता दें कि कोविड-19 वजह से सेक्शन लगभग 6 महीने देरी से शुरू हो रहा है। हालांकि अभी एलएलबी की क्लासेस कब से शुरू होंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version