दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम के दो खिलाड़ियों बिपिन कुमार पटेल 10000 मीटर दौड़ एवं नीरज चौरसिया 20 किलोमीटर पैदल चाल, का चयन भारतीय विश्विद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करने हेतु वर्ल्ड विश्वविद्यालय गेम्स 2019 के लिए हुआ है जोकि 3 से 14 जुलाई 2019 को इटली के नपोली शहर में आयोजित हो रही है, जिसके लिए भारतीय दल वहां पहुच चुका है।
उक्त दोनों खिलाड़ियों के अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 -2019 में क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने के आधार पर दोनों को मई माह में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2019 के चयन ट्रायल हेतु KIIT विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था जिसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उन्हें वहां भेजा। दोनो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना उच्च प्रदर्शन किया और क्वालीफाइंग स्टैण्डर्ड को पार करते हुए चयनित हुए।
इससे पूर्व आज तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने वाली ताइक्वांडो की खिलाड़ी सुश्री सीमा कन्नौजिया रही है।
बिपिन कुमार पटेल बी ए द्वितीय वर्ष एवं नीरज चौरसिया बी ए तृतीय वर्ष, श्री गुरुकुल पी जी कॉलेज, दादरी, बड़हलगंज में अध्यनरत हैं।
दोनों ही खिलाड़ियों के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2019 में चयनित होने एवं प्रतिनिधित्व करने पर कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष प्रो विनोद कुमार सिंह एवं प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रो उमा श्रीवास्तव, सचिव प्रो विजय चाहल, संयुक्त सचिव डॉ राजवीर सिंह ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने हेतु दोनों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।