डीडीयू : प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष पद का कार्यभार किया ग्रहण
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष पद का कार्यभार अंग्रेजी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने ग्रहण किया। उन्होंने उक्त प्रभार प्रो हिमांशु चतुर्वेदी से लिया। कार्यभार ग्रहण का कार्यक्रम क्रीड़ा परिषद के भवन में सम्पन्न हुआ।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि क्रीड़ा परिषद विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को निखारने और पहचान दिलाने का काम करती है। देश स्तर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की महत्वपूर्ण पहचान रही है।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जाएगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में खेल की व्यापक संभावनाएं हैं। यहाँ के विद्यार्थियों में अपार प्रतिभाएँ छिपी हैं, जिनकी खेल प्रतिभा को निखारने के पूरा प्रयास किया जाएगा।