DDU में पीजी में दाखिले के लिए आवेदन 26 अप्रैल से

633

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल से प्रारंभ होंगे ।ये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 मई तक भरे जा सकेंगे ।

Advertisement

स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो अजेय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्नातक परीक्षा की तरह ही स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भी https://ddugu.edu.in पर किए जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस समय स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित है ।

प्रोफ़ेसर गुप्ता ने बताया की विश्वविद्यालय परिसर में स्नातकोत्तर कक्षाओं के अतिरिक्त परास्नातक कृषि ,एलएलबी ,एलएलएम , बीजे ,एम एड तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगी। इन कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षाएं 4 जून से 11 जून तक संपन्न की जाएंगी।

प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की पूरी लिस्ट लिए यहां क्लिक करें