आजमगढ़। लेखपाल दंपत्ति की फावड़े से काटकर की गई निर्मम हत्या बहू ने ही अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिलाई थी।
Advertisement
एक और प्लानिंग अपने दिल के भीतर दबाए बैठी बहू की योजना अब अपने पति की हत्या भी कराने की थी। पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में एसनी अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपत्ति रामनगीना और उनकी पत्नी की 29 नवंबर को फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से बताया गया है कि इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से छह एंगिल पर अपनी जांच शुरू की गई थी।
घटना के खुलासे के लिए 27 लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें मृतक दंपति की पुत्रवधू ज्योति की मुख्य भूमिका सामने आई है।
एसपी ने बताया है कि लेखपाल दंपत्ति की पुत्रवधू ज्योति ने अपने प्रेमी पंकज के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी।
लेखपाल दंपत्ति को ठिकाने लगाने के बाद वह पति की भी हत्या कराकर नए तरीके से प्रेमी पंकज के साथ जीवन जीना चाहती थी।
इस मामले में पिंटू यादव, धर्मेंद्र यादव, रमाकांत यादव और अखिलेश यादव समेत सात लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पंकज यादव अभी तक फरार है। जिस पर 25000 रूपये का इनाम रखा गया है। इसके साथ ही गवाहों को सुरक्षा देने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
एसपी ने बताया है कि दंपति की हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड और फावड़ा भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।