खतरा: कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद आंखों पर पड़ रहा असर, जा सकती है रोशनी

396

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण का असर आंखों पर भी हो रहा है। इसके कारण आंखें लाल हो रही है।

Advertisement

संक्रमण के कारण जमे खून के थक्के आंखों की धमनियों में खून के प्रवाह को रोक रहे हैं।

इससे आंखों की रोशनी जाने का खतरा हो रहा है। अब तक ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना के कारण संक्रमित के खून में थक्के बन जा रहे हैं। खून के थक्के आंखों की धमनियों में खून के प्रवाह को रोक रहे हैं।

ऐसे भी मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें आंखों में परेशानी हुई है। शहर के ‌एक निजी अस्पताल में दो मरीज पहुंचे। दोनों की आंखें पूरी तरह से लाल हो गई थी।

एक मरीज के आंखों में खून के थक्के जमे थे। उनका इलाज शुरू किया गया और आंखों की दवा दी गई तो काफी हद तक राहत मिली।

कई कोरोना मरीजों की संक्रमण से ठीक होने के बाद 50 फीसदी रोशनी चली गई थी।

इलाज के बाद की आंखों की रोशनी वापस तो आरही है लेकिन इनका इलाज काफी लंबे समय तक चलाना पड़ेगा।

आंखों की जा सकती है रोशनी

जिनकी आंखों में खून के थक्के जमते हैं। उनकी आंखों की रोशनी भी हमेशा के लिए जा सकती है।

ऐसा कार्निया थ्रोम्बोसिस के कारण होता है। ऐसे मरीजों को आंखों और सिर में दर्द के साथ धुंधला दिखाई देने लगता है।

यह बेहद खतरनाक लक्षण है। ऐसे में जिन लोगों को इस तरह की समस्या हो रही है वह तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।