भुवनेश्वर। महाचक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 1.37 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। यहां बुधवार सुबह तेज बारिश और तेज हवा के साथ ‘अम्फान’ तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने जानकारी दी कि सुबह तक 1.37 लाख से अधिक लोगों को चक्रवात आश्रय स्थल तक पहुंचाया गया है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। खबरों के मुताबिक, तटीय जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़, बिजली के खंभे गिरने लगे हैं।पारादीप में हवा की रफ्तार सबसे अधिक 102 किमी प्रति घंटे के रुप में दर्ज की गई, जिसके बाद चंदबली में 74 किमी प्रति घंटा, बालासोर में 61 किमी प्रति घंटा और भुवनेश्वर में 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई है।पारादीप में सर्वाधिक 197.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 16 इकाइयों के रूप में, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की 15 टीमों, ओडिशा वन विकास निगम (ओएफडीसी) की 75 टीमों और 217 अग्निशमन दल को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है माना जा रहा है कि यह महाचक्रवात बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है।आपदा प्रबंधन दल और सैन्य बचाव दल संभावित स्थितियों से निपटने को तैयार है। राहत की बात ये हैं कि ओडिशा में तेज बारिश और हवा के चलते चक्रवाती तूफान पहले से काफी कमजोर पड़ गया है। ओडिशा के पारादीप में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जाता है कि यहां पर 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि महाचक्रवात आज टकरा सकता है।
तीन लाख लोगों को शिविरों में पहुंचाया
ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से कम से कम तीन लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्हें मास्क दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और हेल्पलाइन शुरू की गई है।आईएमडी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता जिले प्रभावित हो सकते हैं। जबकि ओडिशा के तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में भारी वर्षा और तूफान आएगा।