महराजगंज। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी सफलता मिली।
12 जनवरी को थाना पनियरा व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम व सिमकार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनके कब्जे से 18 अदद एटीएम कार्ड, 165 सिम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन व एक मोटरसाईकिल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम
1. मनोज कन्नौजिया पुत्र ओमप्रकाश कन्नौजिया निवासी गढ़वा मुड़ेरी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर उम्र 22 वर्ष
2. अरुण कुमार गुप्ता पुत्र श्री सूर्यनरायण गुप्ता निवासी कपरौली पोस्ट निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 23 वर्ष
3. विवेक कुमार पुत्र रामाशंकर निवासी हिंदी मुहल्ला कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 22 वर्ष
4. नाम मनीष मोदनवाल पुत्र श्री प्रसाद मोदनवाल निवासी सिनेमारोड निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 19 वर्ष
5. धर्मेन्द्र निषाद पुत्र श्री रामशरन निषाद निवासी कुँआचाप छावनी टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष
ये सब हुआ बरामद
1. अपराध में प्रयुक्त फर्जी एटीएम कार्ड -18 ( भिन्न-भिन्न बैंको के एटीएम कार्ड )
2. एक एसबीआई एटीएम कार्ड
3. फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में फर्जी आई 0 डी 0 से प्रयुक्त एयरटेल सिम -150
4. फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में फर्जी आई0 डी0 से प्रयुक्त वोडाफोन सिम -15 ( कुल 165)
5. भोले भाले लोगो के फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में प्रयुक्त आधार कार्ड 02
6. अपराध में प्रयुक्त चोरी का मल्टिमीडिया रियलमी फोन 01
7. फर्जी एकाउन्ट खोलवाने में व गैर जनपदो व राज्यों से एकाउन्ट हैक कर मनी ट्रान्जक्शन में प्रयुक्त मल्टिमीडिया फोन 06 ( कुल 07)
8. अपराध में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाईकिल चोरी की बिना नं 0 के 01
9.काले रंग की पल्सर